नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर l
नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई जा रहा एयर इंडिया का एक यात्री विमान सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट आया। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि एयरलाइन की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, उड़ान संख्या AI-887 दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। टेकऑफ के कुछ ही समय बाद विमान के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला। जांच में सामने आया कि इंजन नंबर-2 में ऑयल प्रेशर कम होने की चेतावनी मिली थी, जो कुछ देर बाद शून्य हो गई। इसे गंभीरता से लेते हुए पायलट ने तुरंत मानक सुरक्षा प्रक्रिया के तहत विमान को दिल्ली लौटाने का निर्णय लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल ने एहतियातन इंजन नंबर-2 को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूप से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान की लैंडिंग पूरी तरह सामान्य रही और किसी प्रकार की आपात स्थिति नहीं बनी। विमान के दिल्ली लौटने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। एयर इंडिया ने यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराईं और उन्हें वैकल्पिक उड़ानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। कुछ यात्रियों को होटल और रिफ्रेशमेंट की सुविधा भी दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, संबंधित विमान बोइंग 777-300 ईआर मॉडल का था। तकनीकी टीम द्वारा विमान की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि खराबी के कारणों का पता लगाया जा सके।
एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि यात्री सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जाता।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में उड़ानों के दौरान तकनीकी कारणों से विमानों के लौटने की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि यह सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का संकेत है, क्योंकि छोटी सी भी खराबी पर तुरंत निर्णय लिया जाता है।







