
स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
बिहार के गयाजी की रहने वाली एक शादीशुदा महिला का इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्रेम प्रसंग पटना में उसकी हत्या की वजह बन गया। सोशल मीडिया पर पनपी दोस्ती कब खूनी खेल में बदल गई, किसी को अंदाजा नहीं था। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गयाजी की रहने वाली सुंदर देवी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर पटना के एक युवक मनीष यादव से हुई थी। पहले यह जान-पहचान प्यार में बदली और फिर जब रिश्तों में दरार आई तो महिला ने पुलिस थाने में युवक पर केस भी दर्ज कराया। इस बीच मनीष यादव ने भी शादी कर ली थी। लेकिन शादी के बाद भी सुंदर देवी उस पर दबाव बनाती रही, जिससे परेशान होकर उसने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
पुलिस के अनुसार मनीष यादव ने अपने साले पंकज और सुनील के साथ मिलकर पहले महिला को मौत के घाट उतारा। हत्या के बाद उसके शव को पहले जमीन में गाड़ा गया फिर पहचान मिटाने के लिए शव को निकालकर खुसरूपुर के हेमजापुर फोरलेन के पास फेंक दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से ऑटो के पहियों के निशान बरामद किए। इसके आधार पर आसपास के ऑटो चालकों से पूछताछ की गई तो एक ड्राइवर ने कई अहम खुलासे किए। इसके बाद पुलिस ने नियाजीनगर के गांव से मुख्य आरोपी मनीष के साले पंकज, सुनील और ड्राइवर अंशु को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मुख्य आरोपी मनीष यादव फरार चल रहा है।
पुलिस अब मनीष की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसएसपी विक्रम सिंहा ने बताया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना से गयाजी और पटना के इलाके में सनसनी फैल गई है।