-6826912499.jpeg)
स्टेट डेस्क, प्राची श्रीवास्तव |
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं।
राजधानी देहरादून में कई स्थानों पर जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है। शहर के निचले इलाकों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों के घरों और दुकानों में भारी नुकसान हुआ है। रायपुर, नेहरू कॉलोनी, और डोईवाला जैसे क्षेत्रों में बारिश से कई मकान ढह गए हैं और दर्जनों घरों में पानी भर गया है। नगर निगम और आपदा प्रबंधन दल मौके पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
प्रशासन ने नदी किनारे और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। देहरादून के जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि प्रभावित इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं। कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और राहत शिविरों की व्यवस्था की जा रही है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर पहाड़ी जिलों में बादल फटने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने स्कूलों को भी एहतियातन बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।