
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण समाहरणालय, मोतिहारी स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभागार में उप विकास आयुक्त श्री शंभू शरण पांडे ने ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 109525 लक्ष्य में से 103719 को स्वीकृति मिली है, जबकि 5806 लंबित हैं। उन्होंने लाभुकों की जियो टैगिंग शीघ्र कर द्वितीय किस्त के भुगतान के निर्देश दिए।
खेल मैदान योजना में जिले ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 333 पंचायतों में लक्ष्य के विरुद्ध 252 में कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं, जल जीवन हरियाली और पंचायती राज विभाग की कई योजनाएं लंबित पाई गईं, जिनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया।
मनरेगा के अंतर्गत 18950 वृक्षारोपण योजनाओं में से 12193 पूर्ण की गई हैं। संबंधित पदाधिकारियों को निरीक्षण रिपोर्ट अपडेट करने को कहा गया। बैठक में निदेशक DRDA डॉ. कुंदन कुमार, डीपीओ मनरेगा, सभी बीडीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे।