
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव 9 सितंबर को प्रस्तावित है। आयोग पहले ही इसकी तिथियां घोषित कर चुका है, जिसके अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त रखी गई है। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी और उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यकता होने पर मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना भी उसी दिन की जाएगी।
इस चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जबकि संयुक्त सचिव गरिमा जैन और निदेशक विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।
आयोग ने जानकारी दी है कि चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए राज्यसभा महासचिव के कार्यालय (कमरा नंबर 08, भूतल, संसद भवन) में सोमवार से शनिवार तक (सरकारी अवकाश छोड़कर) दोपहर 3:30 बजे से 4:30 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। उम्मीदवारों को नामांकन के साथ 15,000 रुपये शुल्क जमा करना होगा, जिसे या तो रिटर्निंग ऑफिसर को सीधे दिया जा सकता है या भारतीय रिजर्व बैंक या सरकारी कोषागार में जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
नामांकन पत्र संसद भवन के कमरे नंबर आरएस-28 में कार्यदिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।