
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
फेमस एक्टर और यूट्यूबर मनी मिराज को गाजियाबाद (खोड़ा) पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सोमवार को गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया। मनी मिराज को पटना के अनीसाबाद स्थित एक दोस्त के फ्लैट से चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। लोकल कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पांच अक्टूबर को पुलिस उसे गाजियाबाद ले गई और अब उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मनी मिराज पर रेप, गर्भपात कराने, धर्म परिवर्तन समेत कई गंभीर आरोप हैं।
खोड़ा थाने के विवेचक दरोगा सुभाष और उनके तीन सहयोगियों ने चार अक्टूबर को पटना में आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही थाने के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए, जो मनी मिराज के फैन थे। पुलिस ने फोर्स की मदद से आरोपी को भीड़ से बचाकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दिए और आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में आगे पूछताछ और जांच जारी है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनी मिराज ने उनसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। करीब दो साल पहले दिल्ली में आरोपी ने पहचान छिपाकर उनसे मुलाकात की और नशीला पदार्थ पिला कर खोड़ा थानाक्षेत्र के होटल में दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी की गई, लेकिन मनी मिराज ने धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने के लिए भी दबाव डाला। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाता रहा।