
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
पूर्वी चंपारण: जिले के चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2.17 किलोग्राम अफीम, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त अफीम की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
रेलवे ट्रैक के पास हुई कार्रवाई
शनिवार देर रात चकिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाण्डेय और अपर थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामकरण पकड़ी जाने वाले रास्ते पर स्थित चीनी मिल की जिरात के पास संदिग्ध लोगों को देखा। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों में आशीष कुमार (21, रामकरण पकड़ी निवासी), गुड्डी देवी (32, रामकरण पकड़ी निवासी) और कुंदन कुमार (19, कटहरिया, थाना कल्याणपुर निवासी) शामिल हैं।
-
आशीष कुमार के पास से 1.09 किलो अफीम और एक हीरो स्प्लेंडर बाइक (BR05BD 3688) बरामद हुई।
-
गुड्डी देवी से 1.084 किलो अफीम मिली।
-
दोनों के पास से एक-एक रियलमी कंपनी का एंड्रॉइड फोन भी जब्त किया गया।
कुल मिलाकर तीनों के कब्जे से 2.17 किलो अफीम बरामद की गई है।
सरगना की तलाश
इस मामले में चार लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत चकिया थाना कांड संख्या-459/25 दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह का सरगना राघोलाल साह (45, रामकरण पकड़ी निवासी) है, जो अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापामारी दल
इस अभियान में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, राज कुमार राजू, परिवीक्षाधीन पुलिस अवर निरीक्षक साक्षी सेहा और पप्पू कुमार यादव, जिला आसूचना इकाई मोतिहारी, एसटीएफ नारकोटिक्स सेल और चकिया थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।