
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण: जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) सिकरहना उदय शंकर के नेतृत्व में पुलिस ने पावर ग्रिड के समीप छापेमारी कर एक करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर गांव निवासी प्रकाश कुमार (पिता– पन्नालाल साह) और वीर सिंह बैरिया गांव निवासी शत्रुघ्न ठाकुर (पिता– भन्नु ठाकुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिसका उपयोग तस्करी के लिए किया जा रहा था।
गोपनीय सूचना पर की गई कार्रवाई
चिरैया थानाध्यक्ष महेश कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर इलाके में किसी को हेरोइन की डिलीवरी देने वाले हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पावर ग्रिड के पास घेराबंदी की और दोनों तस्करों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
बरामद हेरोइन का वजन 509 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा
पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने इस रैकेट से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम बताए हैं। इनमें मणिपुर निवासी वैनिंग हैंगसिंग, उमेश महतो, हरिनाथ राय, रामप्रवेश राय उर्फ मनोज यादव, पलनवा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी एक अज्ञात व्यक्ति जिसे ‘मुखिया जी’ कहा जाता है, सुमन यादव और रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसरा गांव निवासी अरुण यादव शामिल हैं।
पुलिस ने सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि नामजद आरोपी हरिनाथ राय पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी के एक अन्य मामले में जेल में बंद है। पुलिस उसकी भी गहन पूछताछ करेगी। वहीं ‘मुखिया जी’ की वास्तविक पहचान को लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय
इस सफल अभियान का नेतृत्व डीएसपी उदय शंकर ने किया। उनके साथ चिरैया थानाध्यक्ष महेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सिपाही संजीव कुमार और धर्मेंद्र कुमार प्रजापति शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे अभियान को एक नई सफलता मिली है और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।