
स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में हाई अलर्ट के बावजूद बिहार के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में बैंककर्मी से सवा पांच लाख रुपये की लूट हो गई। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीड़ित बैंककर्मी ने बताया कि वह सीएसपी से रुपये लेकर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने घेरकर लूटपाट की। जिले में निषेधाज्ञा लागू है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, बावजूद इसके अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।
शनिवार रात करीब 10 बजे चर्च रोड के पास पानी टंकी चौक पर चार बदमाशों ने बैंककर्मी सीके जैन से सवा पांच लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया, जिससे वे घायल हो गए। वारदात के बाद स्कूटी और बाइक सवार बदमाश गोशाला रोड की ओर फरार हो गए। शोर मचने पर आसपास के लोग जुट गए। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन थोड़ी देर में लौट गई। इसके बाद एएसपी वन और मिठनपुरा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पीड़ित ने बताया, “मैं पंकज मार्केंट स्थित पीएनबी शाखा में कार्यरत हूं। मेरा पुत्र सौरभ जैन इस्लामपुर में सीएसपी चलाता है। शनिवार को बैंक बंद था, इसलिए सीएसपी में आए रुपये लेकर लौट रहा था।” उनके अनुसार, “पानी टंकी चौक से आगे चर्च रोड में मुड़ते वक्त स्कूटी सवार बदमाशों ने रास्ता रोका। एक ने पिस्टल तान दी और थैला छीनने लगा। विरोध करने पर चारों ने मिलकर मारपीट की और धक्का देकर गिरा दिया। फिर रुपये और फिनाइल से भरे दोनों थैले लूटकर भाग निकले।”
पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।