
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
कुलगाम ऑपरेशन में दो जवान शहीद, चार घायल; रक्षाबंधन पर कश्मीर से आई दर्दनाक खबर....
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के खिलाफ चल रहा अभियान नौवें दिन भी जारी है। रक्षाबंधन के दिन हुए भीषण मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए और चार घायल हुए। सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
जम्मू-कश्मीर का कुलगाम जिला एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का गवाह बना है। एक अगस्त से जारी ऑपरेशन के नौवें दिन, बीती रात सेना और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो बहादुर जवान — लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह — देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए। वहीं, चार अन्य जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।
चिनार कोर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पोस्ट में लिखा गया, "चिनार कोर राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए बहादुर लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करता है। उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।"
अब तक इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि बाकी बचे आतंकियों की तलाश और अभियान को समाप्त करने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इलाके में सुरक्षा बलों ने कड़ी घेराबंदी कर रखी है, ताकि आतंकियों के भागने की कोई संभावना न रहे।
यह घटना रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार के दिन हुई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। शहीदों की वीरता और बलिदान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा की रक्षा में भारतीय सेना किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटती।