
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार ।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हुई। यह कार्रवाई चटरू क्षेत्र के कुचल इलाके में की गई, जहां पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2–3 आतंकियों को घेर लिया।
मुठभेड़ की शुरुआत कैसे हुई?
बुधवार शाम 7:45 बजे सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षाबल आगे बढ़े, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ तेज हो गई। इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है और अतिरिक्त बल भी तैनात हैं।
सेना का बयान:
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि कार्रवाई एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई है। इस साल अप्रैल और मई में भी इसी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे और एक सैनिक शहीद हुआ था।
अमरनाथ यात्रा के दौरान हमला:
यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अमरनाथ यात्रा चल रही है। यात्रा की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।