
स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर|
तेज प्रताप: अनुष्का से पारिवारिक रिश्ता है, मिलने से कौन रोकेगा?
राजनीतिक विवादों और पारिवारिक टकराव के बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच सोमवार को तेज प्रताप अचानक अनुष्का यादव के घर पहुंच गए। उनके इस कदम ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की एक साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद राजनीति में तूफान खड़ा हो गया। इस विवाद के चलते आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन तेज प्रताप ने सोमवार को सभी चर्चाओं के बीच अनुष्का के घर जाकर मुलाकात की और कहा, “हमारा पारिवारिक रिश्ता है, कौन रोकेगा मिलने से?”
तेज प्रताप ने दावा किया कि फेसबुक अकाउंट हैक कर उनके और अनुष्का की फोटो वायरल की गई। उन्होंने इसे साजिश बताया। पर बाद में स्वीकारा कि तस्वीर उन्हीं की थी और उन्होंने ही पोस्ट की थी। इस बयानबाज़ी ने पूरे मामले को और जटिल बना दिया है।
वायरल फोटो पर उठे सवालों पर तेज प्रताप ने कहा, “प्यार किया तो डरना क्या, इसमें कोई ग़लती नहीं है। प्रेम करना पाप नहीं है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब जनता के लिए काम करना चाहते हैं और हसनपुर से फिर चुनाव लड़ेंगे।
आरजेडी से निष्कासन पर तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग उन्हें बाहर कर रहे हैं, वे भ्रम में हैं। “हम अपने पिता को सर्वोपरि मानते हैं, लेकिन अब खुद अपनी राजनीतिक राह पर आगे बढ़ चुके हैं,” उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा।
यह घटनाक्रम आगामी चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव की राजनीतिक दिशा और उनकी पारिवारिक स्थिति दोनों पर असर डाल सकता है।