Ad Image
11 जुलाई को राहुल गांधी का उड़ीसा दौरा, भुवनेश्वर में करेंगे रैली || जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज || ब्राजील पहुंचे PM मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा || लगातार 13 वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू यादव || दरभंगा : ताजिया जुलूस में करेंट लगने से 24 झुलसे, एक की मौत || मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत || रूस खुद पर लगाये गए पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम : ट्रंप || मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं, बिलावल भुट्टो का दावा || PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

दरभंगा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हादसा: ताजिया 11 हजार वोल्ट के तार से टकराया, 25 लोग झुलसे

स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |

दरभंगा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हादसा: ताजिया 11 हजार वोल्ट के तार से टकराया, 25 लोग झुलसे; एक ही समुदाय के दो पक्षों में पथराव, 12 से ज्यादा घायल

दरभंगा में शनिवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब ताजिया 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गया। इस घटना में 25 लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए। कई की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि यह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। हर साल मुहर्रम के दौरान बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।

ग्रामीणों के अनुसार, मौके पर दंडाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे, फिर भी बिजली बंद नहीं की गई, जिससे यह हादसा हुआ। यह घटना सकतपुर  थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में हुई।

इधर, बिरौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये लोग गंभीर रूप से घायल हुए:
मुखिया श्रवण कुमार साहू, उपमुखिया सुरेश महतो, मो. साजिद, मो. हारून, मो. रहमत, मो. बिस्मिल और मो. मिराज को पहले तारडीह के पीएचसी में भर्ती किया गया और फिर उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) रेफर कर दिया गया। कुछ अन्य का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और भविष्य के आयोजनों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि यह हादसा एक चेतावनी है कि त्योहारों में लापरवाही जानलेवा हो सकती है।

पुलिस व प्रशासन की प्रतिक्रिया:
अलीनगर, मनीगाछी और बेनीपुर से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। तारडीह की बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि 25 लोगों के झुलसने की जानकारी मिली है और सभी का इलाज जारी है।

सकतपुर के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा, “मैं वहां मौजूद था। घटना मेरी खड़ी हुई जगह से महज एक फीट की दूरी पर हुई। करीब 10-12 लोग झुलसे होंगे।”

अकबरपुर गांव में आपसी झड़प:
मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मंजूर आलम ने बताया कि नुमाइशी खेल के दौरान मो. इस्तिखार ने दूसरे युवक पर वार कर दिया, जिसका विरोध खाली ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए और लाठी-डंडे व पत्थर चलने लगे।

घायलों में शामिल हैं:
मो. मिस्टर (23), मो. बशीर (25)  दोनों की हालत गंभीर है, उन्हें DMCH रेफर किया गया है। अन्य घायलों में मो. नियामत अली (55), मो. निजाम (21), मो. इस्तिखार (22), मो. मुजाहिद (21), मो. तनवीर (31), मो. इस्तिआक (25), मो. जफर (31) और असदुल्लाह (26) शामिल हैं।

घटना की सूचना पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है और उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जाएगी।