
लोकल डेस्क |
दरौंदा विधानसभा चुनाव: सिसवन प्रखंड के गांव-गांव में चुनाव प्रचार में जुटे एनडीए प्रत्याशी कर्णजीत सिंह
दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल दिन-प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने सिसवन प्रखंड के सिसवा कला, भीखपुर और रामपुर पंचायतों के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने चुनाव चिन्ह "कमल का फूल" के साथ वे जनता के बीच पहुंचे और समर्थन मांगा।
एनडीए प्रत्याशी ने भगवानपुर, भीखपुर, मनसानन्द के टोला, अरजानीपुर, चांदपुर, इजरा, मखनपुर और सिसवा बुजुर्ग जैसे गांवों का दौरा किया। इस दौरान वे आमजन से सीधे संवाद करते हुए अपने विकास योजनाओं और क्षेत्र के प्रति भावी कार्य योजनाओं की जानकारी देते नजर आए।
कर्णजीत सिंह ने कहा कि दरौंदा क्षेत्र में विकास की नई धारा बहानी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों को लेकर वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता के सामने हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास के प्रतीक "कमल" के निशान पर बटन दबाकर एनडीए को एक बार फिर मजबूत करें।
जनसंपर्क के दौरान लोगों में प्रत्याशी को लेकर उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर उनका स्वागत किया और जीत का भरोसा दिलाया। भीखपुर में ग्रामीणों ने कहा कि ब्यास सिंह को क्षेत्र की समस्याओं की गहरी समझ है और वे हर जरूरत पर हमेशा साथ खड़े रहे हैं। यही कारण है कि इस बार भी वे भारी मतों से विजयी होंगे।
बता दें कि दरौंदा विधानसभा सीट पर प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं और जनता को साधने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
एनडीए प्रत्याशी का यह जनसंपर्क अभियान दर्शाता है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में सीधा संपर्क बनाकर वोटरों का विश्वास जीतना चाहते हैं। सिसवन प्रखंड के इन पंचायतों में जन समर्थन ने उनके पक्ष में माहौल बनता दिखाया है, लेकिन असली परीक्षा मतदान वाले दिन ही होगी।
फिलहाल एनडीए प्रत्याशी कर्णजीत सिंह का यह अभियान दरौंदा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।