
लोकल डेस्क |
दरौंदा विधानसभा चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी गुड़िया मुन्ना शाही को मिला "एसी" चुनाव चिन्ह, जनसंपर्क में जुटीं
दरौंदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं निर्दलीय प्रत्याशी गुड़िया मुन्ना शाही को चुनाव चिन्ह के रूप में "एसी (एयर कंडीशनर)" मिला है। चुनाव चिन्ह की घोषणा के बाद मंगलवार को उन्होंने हरपुर कोटवा पंचायत के टड़वा, पसीवर, पिपरा, चांद परसा, कोटवा एवं धूमनगर गांव में जनसंपर्क पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर जनता से आशीर्वाद मांगा और समर्थन की अपील की।
जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। महिलाओं और युवाओं की टोली भी उनके साथ घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही है और प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना रही है। पदयात्रा के दौरान गुड़िया मुन्ना शाही ने कहा कि जो प्यार और आशीर्वाद उन्हें जनता से मिल रहा है, वह उनके लिए एक अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि जनता ने यदि इस बार अवसर दिया, तो वे दरौंदा विधानसभा के चहुंमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि वे बीते 20 वर्षों से मुखिया के रूप में जनता की सेवा करती आ रही हैं और यही सेवा भावना उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि दरौंदा की जनता को अब एक ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो उनके बीच का हो और उनकी हर जरूरत में खड़ा रहे।
गुड़िया मुन्ना शाही ने अपने चुनाव चिन्ह "एसी" को बदलाव और ठोस नीतियों का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह चिन्ह अब हर घर की पहचान बनेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जात-पात और पार्टी से ऊपर उठकर इस बार एक सशक्त, संवेदनशील और सेवाभावी प्रतिनिधि को चुनें।
गौरतलब है कि दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। ऐसे में प्रत्याशी मैदान में पूरी ताकत झोंक चुके हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गुड़िया मुन्ना शाही का जनसंपर्क अभियान लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और वे जनता से सीधे संवाद बनाकर अपने पक्ष में माहौल तैयार करने की कोशिश में हैं।
फिलहाल, उनके चुनाव प्रचार की सादगी और जमीनी जुड़ाव से यह साफ है कि वे दरौंदा की राजनीति में एक सशक्त विकल्प बनकर उभरने की तैयारी में हैं।