
ऑल्टो कार से लाखों की नशीली दवा जब्त, रामगढ़वा में गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, सात कार्टन ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड बरामद
रामगढ़वा (पूर्वी चंपारण): जिले में मादक दवाओं के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। रामगढ़वा थाना क्षेत्र में एक ऑल्टो कार से लाखों रुपये मूल्य की ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल जब्त की गई। बरामद दवा को सात कार्टनों में भरा गया था, जिसे गुप्त रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा रहा था।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने किया। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके से होकर एक संदिग्ध वाहन गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसके दौरान उक्त ऑल्टो कार को रोका गया और उसमें से भारी मात्रा में ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए गए।
ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एक प्रतिबंधित औषधि है, जिसका उपयोग सामान्यतः तेज दर्द में किया जाता है, लेकिन इसका दुरुपयोग नशे के रूप में और अन्य मादक पदार्थों के निर्माण में होता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में दवा की बरामदगी इस ओर संकेत देती है कि इसके पीछे कोई संगठित तस्कर गिरोह काम कर रहा है। पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को उजागर करने के लिए गहन जांच में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।
पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत इसे एक महत्वपूर्ण कार्रवाई माना जा रहा है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में पुलिस की यह कार्रवाई निर्णायक कदम साबित होगी और इससे जनता का भरोसा भी मजबूत हुआ है।