Ad Image
Ad Image
तेज आंधी का झटका, गिरी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी || मुजफ्फरपुर के सकरा में तीन नाबालिग बच्चियों समेत पिता ने की आत्महत्या || PM मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर आज रवाना || कोलंबिया में बस दुर्घटना, 17 लोगों की मौत, 20 घायल || दिल्ली NCR में पॉल्यूशन प्रलय, AQI 500 के करीब पहुंचा || बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन बने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष || केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष || इंडिगो क्राइसिस में चार अधिकारियों पर गिरी गाज, DGCA ने लिया एक्शन || लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष शिवराज पाटिल का निधन, LS 12 बजे तक स्थगित || UP समेत 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की तिथियां फिर से बढ़ी

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

दिल्ली में नीतीश–मोदी मुलाकात, बिहार विकास और सहयोग पर चर्चा

स्टेट डेस्क,श्रेयांश पराशर l

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी तथा केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे। हाल के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार की यह दिल्ली की पहली आधिकारिक यात्रा मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। उन्होंने राज्य में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय को लेकर भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास को गति देने के लिए केंद्र सरकार से निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बिहार के विकास में हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की।

इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में नई सरकार के गठन के बाद केंद्र और राज्य नेतृत्व की यह पहली औपचारिक बातचीत थी। विश्लेषकों का मानना है कि यह बैठक बिहार में आगामी विकास परियोजनाओं और नीतिगत फैसलों के लिए सकारात्मक संकेत देती है।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पटना आए थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था। इसके बाद अब दिल्ली में हुई यह मुलाकात केंद्र-राज्य संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।