
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को इस वर्ष के प्रतिष्ठित आबासाहेब वीर सामाजिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार किसान वीर सहकारी चीनी मिल (केवीएसएसएफ), सातारा, महाराष्ट्र की ओर से प्रदान किया जाता है।
केवीएसएसएफ के उपाध्यक्ष प्रमोद शिंदे ने जानकारी दी कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने सामाजिक, आर्थिक, ग्रामीण और राष्ट्रीय विकास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। इस वर्ष, गडकरी को सड़क और राजमार्ग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिए चुना गया है।
शिंदे ने बताया कि गडकरी के कार्यकाल में देशभर में सड़क अवसंरचना में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उनकी योजनाओं और परियोजनाओं ने न केवल यात्रा समय को घटाया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की, जिससे आर्थिक विकास को गति मिली। गडकरी ने हाइवे निर्माण, ग्रीन एक्सप्रेसवे और वैकल्पिक ईंधन को प्रोत्साहित करने जैसी कई पहलों में अहम भूमिका निभाई है।
यह पुरस्कार दिवंगत आबासाहेब वीर की स्मृति में दिया जाता है, जो अपने जीवनकाल में समाजसेवा और ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए प्रसिद्ध थे। उनका मानना था कि सच्चा विकास तभी संभव है जब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की दूरी समाप्त हो।
पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम सातारा में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी।
गडकरी के सम्मान को लेकर उनके समर्थकों और सहयोगियों में उत्साह का माहौल है। उनका कहना है कि यह सम्मान न केवल गडकरी के कार्यों की पहचान है, बल्कि देश के बुनियादी ढांचे के विकास में उनके योगदान की सराहना भी है।