
स्टेट डेस्क |
आगामी 19 जुलाई को बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए युवा कांग्रेस रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है, जिसमें 120 से अधिक कंपनिया शामिल होंगी, और लगभग 5000 से ज्यादा युवाओं को हाथों हाथ रोजगार मिलने का अनुमान है: उदय भानु चिब।
भारतीय युवा कांग्रेस ने बिहार में होने वाले आगामी रोजगार मेले के संबंध में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।
पटना: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज बिहार में होने वाले आगामी रोजगार मेले के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम, पूर्व MLC श्री प्रेम चंद्र मिश्रा, बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश गरीबदास, बिहार युवा कांग्रेस प्रभारी श्री मो. शाहिद, दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री अक्षय लाकड़ा, समेत अन्य युवा कांग्रेस और कांग्रेस के नेता गण उपस्थित रहे।
बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री मो. शाहिद ने पत्रकार वार्ता का आरंभ करते हुए कहा कि राजस्थान और दिल्ली में रोजगार मेले के सफल आयोजन के बाद अब युवा कांग्रेस पटना में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी किया, प्रदेश की सरकार ने शराबबंदी किया, रोजगार बंदी किया और अब वोट बंदी भी करने जा रही, पर भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रण लिया है कि इस विकट परस्थिति में भी बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने जा रहे है। आज बिहार में नौकरी बंदी है, पेपर लीक से आज बिहार के युवा परेशान है, पेपर माफिया प्रदेश सरकार से साठ गांठ करके बैठे है। इस रोजगार मेले में फ्री रजिस्ट्रेशन है, और सरकार नहीं रहते हुए भी युवा कांग्रेस रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है, कोई भी युवा जो भी नौकरी के लिए इच्छुक है वो 19 जुलाई को इस रोजगार मेले में शामिल हो और हाथों हाथ अपना रोजगार प्राप्त करें ।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने कहा कि बेरोज़गारी पर केंद्र और भाजपा की सरकारें खामोश हैं, पर युवा कांग्रेस नहीं। जयपुर और दिल्ली के बाद अब बिहार में लगेगा भारतीय युवा कांग्रेस का विशाल रोजगार मेला। भारतीय युवा कांग्रेस के रोजगार मेले में हज़ारों युवाओं को मिलेगा रोज़गार का मौका, ये श्री राहुल गांधी जी के विज़न को ज़मीन पर उतारने की लड़ाई है। नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली में युवा कांग्रेस ने तालकटोरा स्टेडियम में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया था, जिसमें 161 कंपनिया शामिल हुई, 10000 से ज्यादा युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन किया, 7000 से ज्यादा युवाओं के इंटरव्यू हुए और लगभग 3500 से ज्यादा युवाओं को हाथों हाथ नौकरी प्राप्त हुई। ये बदलाव की शुरुवात है, जिसकी नींव श्री राहुल गांधी जी ने रखी है। बिहार आज पलायन का गढ़ बन चुका है, बिहार और केंद्र सरकार दोनों बिहार के युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ है, बिहार में हर तीन में से एक व्यक्ति बहुआयामी ग़रीबी में है, यानी स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर के मामले में। बिहार सबसे ज़्यादा ग़रीबी वाले राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने कहा कि इस मुहिम में मीडिया के साथियों का हमें बड़ा सहयोग मिला है, राजस्थान में भी और दिल्ली में भी और आज मैं पुनः से आप सभी मीडिया साथियों से निवेदन करता हु कि आप अधिक अधिक से इस बात को बिहार के युवाओं तक पहुंचाए कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके। यह रोजगार मेला ज्ञान भवन, पटना में, 19 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 120 से अधिक कंपनिया शामिल होंगी, और लगभग 5000 से ज्यादा युवाओं को हाथों हाथ रोजगार मिलना का अनुमान है। 19 जुलाई को फार्मा कंपनी, IT कंपनी, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, सिक्योरिटी कंपनी, ई कॉमर्स कंपनी, जैसी अनेकों कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश राम ने युवा कांग्रेस की इस पहल का सहराना करते हुए कहा कि जो काम आज केंद्र और प्रदेश सरकार का है वो काम युवा कांग्रेस कर रही है। ये बहुत ही ऐतिहासिक पहल है जिसमें युवाओं हाथों हाथ रोजगार मिल रहा है। मैं बिहार के युवाओं से अपील करता हूं कि 19 जुलाई को ज्ञान भवन पटना में इस रोजगार मेले में शामिल होकर हाथों हाथ रोजगार पाए।