Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल तैयार; पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

रिपोर्ट: श्रेयांश पराशर 

29 मई 2025 को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन 
पटना: पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे को नई पहचान मिलने जा रही है। लगभग दोगुनी यात्री क्षमता वाला अत्याधुनिक टर्मिनल 29 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों समर्पित होगा। भीड़ भाड़ कम करने के साथ-साथ यह परियोजना बिहार की आधारभूत ढाँचा यात्रा में हरित तकनीक व आधुनिक सुविधाओं का नया मानक कायम करने वाली है।
करीब ₹2,200 करोड़ की लागत से बने कांच व बाँस-थीम वाले इस टर्मिनल की वार्षिक यात्री क्षमता आठ-नौ मिलियन है, जो मौजूदा चार मिलियन से दोगुनी है। प्राकृतिक रोशनी लेने वाली स्काईलाइट छतें, ऊर्जा-सक्षम एचवीएसी तथा वर्षा-जल संचयन इसे एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नेट-ज़ीरो 2030 रणनीति के अनुरूप बनाते हैं। यूडीएएन योजना के तहत पटना से गया, दरभंगा व संभावित पूर्णिया तक अतिरिक्त उड़ानों की रूपरेखा तैयार है, जिससे व्यवसायिक यात्रा और धार्मिक पर्यटक-आवागमन दोनों को बल मिलेगा। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करेंगे और एम्स-दरभंगा की आधारशिला भी रखेंगे। Nitish Kumar सरकार के लिए यह समय बद्ध कार्यक्रम विधानसभा चुनाव-पूर्व विकास दृश्यपटल को सशक्त करता है। विशेषज्ञों की राय में, सफलतापूर्वक संचालन हेतु सड़कों का विस्तार, अंतिम-मील परिवहन तथा दीर्घकालीन रख-रखाव के वित्तपोषण पर समान ध्यान ज़रूरी होगा