
पटना, श्रेयांश पराशर |
पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के पूरब गांव में रविवार शाम उधारी के विवाद ने विकराल रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई और लगभग 20 राउंड गोलियां चल गईं। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
रविवार शाम करीब पांच बजे पटना से सटे बाढ़ थाना क्षेत्र के पूरब गांव में उधारी के लेन-देन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गोलीबारी तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, संतोष पांडे और मनीष पांडे के बीच उधारी के भुगतान को लेकर पुराना विवाद था। इसी विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया।
गवाहों के अनुसार, पहले बहस हुई और फिर एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस गोलीबारी में वीरू पांडे (45) को पेट में और संतोष पांडे (55) को पैर में गोली लगी। दोनों को आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
फायरिंग की खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों में दुबक गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब 20 राउंड गोलियां चलीं। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है। फायरिंग में देसी पिस्तौल और रिवॉल्वर का इस्तेमाल हुआ था।
घटना के दौरान विजय शंकर पांडे और मनीष कुमार पांडे भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह के नेतृत्व में घटना की जांच जारी है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं, हमलावर हथियारों के साथ फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।