
शादी की खरीदारी करने निकले थे दोनों युवक, तेज़ रफ्तार बस की टक्कर से घटनास्थल पर ही हुई मौत; मुआवजे और बस जब्ती की मांग पर अड़े परिजन
मोतीहारी (पताही): पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को शोक में डुबो दिया। मोतिहारी जा रहे बाइक सवार दो युवकों की एक तेज रफ्तार बस से आमने-सामने की टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचे, तो गम और गुस्से से भरे परिजनों ने शवों को थाने के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
परिजनों और ग्रामीणों की मांग थी कि टक्कर मारने वाली बस को तुरंत जब्त किया जाए, चालक को गिरफ्तार किया जाए और मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। प्रदर्शन की सूचना पर पकड़ीदयाल के एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी, मधुवन के सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, सीओ नाजनी अकरम और थानाध्यक्ष विनीत कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बस की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, सरकार की ओर से तय नियमों के तहत मुआवजा दिलाने की भी बात कही गई।
मृतकों की पहचान स्थानीय युवकों के रूप में हुई है, जो अपने एक रिश्तेदार की शादी के लिए खरीदारी करने मोतिहारी जा रहे थे। परसौनी कपूर हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रही बस ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है, और परिजन अभी भी न्याय और सहायता की मांग पर अड़े हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।