
स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में एक्टर के अफेयर पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा, “पवन सिंह का शादी के बाद भी कुछ वक्त तक अफेयर चला था.” भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में हैं. दरअसल, उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार एक्टर पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. हाल ही में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन सिंह के रिश्तों पर बात की. ज्योति ने दावा किया कि शादी के बाद भी पवन कुछ समय तक दूसरी महिलाओं से जुड़े रहे. जानिए उन्होंने और क्या कहा.
पवन सिंह के रिश्तों पर क्या बोलीं ज्योति?
दरअसल, ज्योति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह पर धोखा देने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “पवन के रिश्तों के बारे में सब जानते हैं. फिर भी मैंने उनसे इस पर कभी सवाल नहीं किया. शादी से पहले उन्होंने सब खत्म कर लिया था, लेकिन बाद में पता चला कि शादी के बाद भी कुछ समय तक साथ थे. हालांकि मैं किसी एक महिला की बात नहीं करूंगी, क्योंकि पवन सिंह का कई महिलाओं से संबंध था.”
क्यों चल रहा है विवाद?
ज्योति ने आगे कहा, “उनके साथ रहते हुए मैंने ऐसी चीजें देखी हैं, जिन्हें कोई भी पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकती. फिर भी मैं चुप रही, और आज मेरे ही चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं.” बताया जाता है कि दोनों के बीच मनमुटाव एक ऑडियो मैसेज के बाद शुरू हुआ, जिसमें पवन सिंह ने सुना था कि ज्योति के कई मर्दों से संबंध हैं. इसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला लिया.
पवन सिंह की दूसरी शादी
पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम थीं, जिन्होंने शादी के एक साल बाद आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद एक्टर के जीवन में कई रिश्ते आए और फिर उन्होंने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की.