
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
पश्चिम बंगाल: कालीगंज उपचुनाव में टीएमसी की जीत के जश्न के दौरान 9 वर्षीय बच्ची की मौत, BJP ने बम फेंकने का आरोप लगाया
पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत के बाद एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी की विजय रैली के दौरान 9 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यह हादसा जश्न के दौरान की गई पटाखेबाजी के कारण हुआ। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि टीएमसी की यह जीत "खून से सनी" हुई है।
मालवीय ने आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र कालीगंज में टीएमसी की विजय रैली के दौरान बम फेंके गए, जिससे अराजकता फैल गई और उसी में तमन्ना खातून नाम की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक छोटी बच्ची की जान चली गई। उन्होंने इस घटना को हत्या करार दिया।
अमित मालवीय ने आगे लिखा कि जब टीएमसी अपनी जीत का उत्सव मना रही थी, तब एक मासूम बच्ची की जान ले ली गई। उन्होंने टीएमसी को राजनीतिक दल नहीं बल्कि "गिद्धों का गिरोह" बताया और कहा कि यह पार्टी उपचुनाव जीतने के लिए भी खून बहाने से परहेज़ नहीं करती। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ममता बनर्जी के शासन में चुनाव जीतने की यह कीमत चुकानी पड़ती है?
इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि वह नादिया जिले के बारोचंदगर में हुए विस्फोट से स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कानूनी कार्रवाई करेगी।
कालीगंज सीट पर टीएमसी की जीत;
कालीगंज विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के नादिया ज़िले में स्थित है। इस उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने जीत हासिल की, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशीष घोष को लगभग 50,000 वोटों से हराया। कांग्रेस के उम्मीदवार कबीलुद्दीन शेख को 28,251 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे। टीएमसी की जीत के बाद जश्न के दौरान बच्ची की मृत्यु ने पूरे राज्य में विवाद खड़ा कर दिया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।