
विदेश डेस्क, ऋषि राज |
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) से जुड़े आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के नौ जवानों को मार डाला। वाशुक जिले में स्थित एक पुलिस थाने और सीमा बल परिसर को निशाना बनाकर यह हमला अंजाम दिया गया।
स्थानीय प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दर्जनों सशस्त्र हमलावरों ने उस समय धावा बोला जब सेना का मूवमेंट हो रहा था। आतंकियों ने भारी हथियारों और ऑटोमैटिक गनों से फायरिंग की, जिससे मौके पर ही नौ सैनिकों की मौत हो गई।
हालिया हमलों की कड़ी
बलूचिस्तान में यह हमला हाल के महीनों में बढ़ती हिंसा की एक और कड़ी है।
- जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला: मस्तुंग जिले में पटरी पर विस्फोटक लगाकर ट्रेन को निशाना बनाया गया, जिससे छह डिब्बे पटरी से उतर गए और चार यात्री घायल हुए। यह ट्रेन पेशावर की ओर जा रही थी।
- यात्री बस पर गोलीबारी: कलात इलाके में कराची से क्वेटा जा रही बस पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत और सात घायल हुए।
- बाजार में बम धमाका: किला अब्दुल्ला जिले के जब्बार मार्केट में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत और 20 घायल हुए। धमाके से कई इमारतें और दुकानें ढह गईं और आग लग गई।
बलूचिस्तान में अशांति
बलूचिस्तान प्रांत पिछले दो दशकों से अशांति और विद्रोह का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय जातीय बलूच समूहों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन करती है, जबकि उन्हें अधिकार और लाभ से वंचित रखा जाता है। BLA और उससे जुड़े अन्य संगठन अक्सर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर घातक हमले करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय संदर्भ
अमेरिका ने हाल ही में BLA और उसके आत्मघाती हमले करने वाले विंग "मजीद ब्रिगेड" को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है। BLA के खातों में ग्वादर बंदरगाह, कराची हवाई अड्डे और कई सैन्य ठिकानों पर बड़े हमले शामिल हैं। यह ताजा हमला दर्शाता है कि बलूचिस्तान में सुरक्षा हालात अब भी नाजुक हैं और पाकिस्तान सरकार के लिए विद्रोह पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।