
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार ।
प्यार की कहानी जो मंदिर से शुरू होकर शादी तक पहुंची: 5 साल छोटे प्रेमी से महिला ने रचाई दूसरी शादी, बेटे को बताया उसी का बच्चा।
बिहार के जमुई में चाची-भतीजे की शादी के बाद अब एक और अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने से 5 साल छोटे प्रेमी से दूसरी शादी रचा ली। दो साल के बेटे की मां अंजलि ने दावा किया कि बच्चा उसी प्रेमी भरत का है। इसी संदर्भ में एक वीडियो 26 जून 2025 का बताया जा रहा है, जो 2 जुलाई को वायरल हुआ। मामला जमुई के खैरा थाना क्षेत्र का है।
भरत लखीसराय के गोपालपुर का रहने वाला है, जबकि अंजलि पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर की निवासी है। दोनों की मुलाकात नानी घर (जमुई) में हुई थी, जब वे वहां रहने आए थे।
2020 में शिव मंदिर से शुरू हुई प्रेम कहानी;
अंजलि उस वक्त 21 साल की थी और भरत मात्र 16 का। वह रोजाना प्यारेपुर गांव के शिव मंदिर में पूजा करने जाती थी। एक दिन मंदिर में ही भरत की नजर अंजलि पर पड़ी और वह उसे देखते ही रह गया। धीरे-धीरे दोनों की मंदिर में मुलाकातें बढ़ने लगीं और एक दिन बातचीत भी शुरू हो गई।
नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन परिवार ने किया अलग;
एक महीने बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया और छह महीने तक फोन पर लंबी बातें होती रहीं। जब अंजलि के नाना-नानी को इस प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने उसका फोन छीन लिया और कमरे में बंद कर दिया। बाद में अंजलि को सीतारामपुर ले जाया गया और 2021 में उसकी शादी कर दी गई।
प्रेमी से फिर मुलाकात, लेकिन अब वो सुहागन थी;
2022 में अंजलि फिर नानी घर आई, जहां भरत से मंदिर में दोबारा मुलाकात हुई। उसकी मांग में सिंदूर देख भरत दुखी हो गया, लेकिन अंजलि ने उसे अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद दोनों फिर संपर्क में आ गए।
पति करता था मारपीट, प्रेमी बना सहारा;
अंजलि ने बताया कि उसका पहला पति शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था। जब उसे भरत के बारे में पता चला तो उसने अंजलि को कमरे में बंद कर दिया और शारीरिक हिंसा करता रहा। इस दौरान भरत ही उसका सहारा बना रहा। वह उससे मिलने भी आता था।
बेटे का जन्म और फिर दूसरा विवाह;
2023 में अंजलि ने एक बेटे को जन्म दिया। उसका कहना है कि यह बच्चा भरत का है। 2025 में भरत के 21 साल के होते ही दोनों ने शादी का निर्णय लिया। अंजलि 20 जून को जमुई आ गई और 5 दिन किराए के कमरे में रही। 26 जून को पहले कोर्ट मैरिज की गई और फिर उसी शिव मंदिर में शादी की रस्म पूरी की गई।
पहले पति ने मांगा तलाक;
अंजलि के पहले पति, जो सीतारामपुर में वेल्डिंग का काम करता है, को जैसे ही शादी की खबर मिली, उसने अंजलि से बात की और तलाक की मांग की है। वहीं, अंजलि के मायके वालों ने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।
अब अंजलि अपने बेटे और नए पति भरत के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही है।