
लोकल डेस्क, श्रेयांश पराशर ।
बिहार में एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 11 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की जमीन अपने नाम करवा ली और उसे बेचकर फरार हो गया। अब पीड़िता न्याय के लिए महिला आयोग की चौखट पर पहुंची है।
यह मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है, जहां प्रेमी और प्रेमिका करीब 11 वर्षों से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच भरोसे और प्यार का रिश्ता था। लेकिन इसी भरोसे का फायदा उठाकर प्रेमी ने प्रेमिका को जमीन अपने नाम कराने के लिए राजी कर लिया। जमीन अपने नाम कराते ही प्रेमी ने उसे बेच डाला और फिर अचानक गायब हो गया।
जमीन बिक जाने और प्रेमी के भाग जाने के बाद पीड़िता ने कई जगह गुहार लगाई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। आखिरकार थक-हार कर वह बिहार राज्य महिला आयोग पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को पटना में महिला आयोग ने इस मामले की सुनवाई की और प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
आयोग ने इस केस की जांच कराने का आदेश दिया है और कहा है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि 1 जुलाई को ही आयोग में कुल 12 अन्य मामलों की भी सुनवाई की गई, जिनमें कई केस दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से जुड़े थे।
आयोग के पास रोजाना दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मामलों की शिकायतें पहुंच रही हैं। महिला आयोग ने साफ किया है कि अब हर दिन मामलों की सुनवाई होगी ताकि पीड़िताओं को जल्द न्याय मिल सके। इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि भरोसे का रिश्ता जब लालच की भेंट चढ़ता है तो उसका खामियाजा अक्सर महिलाओं को ही क्यों भुगतना पड़ता है।