
रिपोर्ट: श्रेयांश पराशर
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने दो दिवसीय प्रवचन की शुरुआत की, हजारों भक्तों की उमड़ी भीड़, 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर बिहार पहुंचे हैं। मुजफ्फरपुर में आयोजित 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर वे दो दिन तक प्रवचन देंगे। भक्तों में भारी उत्साह देखा गया और पूरे आयोजन स्थल को भव्य वाटरप्रूफ पंडाल से सजाया गया है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे और श्रीश्री 1008 विष्णु महायज्ञ में शामिल हुए। राधानगर स्थित यज्ञशाला में दो दिन तक वे प्रतिदिन 4 घंटे प्रवचन देंगे। सोमवार को 1100 कन्याएं मधुबनी पोखर पहुंचीं और वहां गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। इसके बाद कन्याएं यज्ञशाला पहुंचीं, जहां वाराणसी के आचार्य ने कलश स्थापना करवाई।
23 मई को यज्ञशाला में सामूहिक उपनयन संस्कार होगा और 28 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। आयोजन स्थल पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की गई है—चलंत शौचालय, शुद्ध पेयजल के लिए टंकियां और नल लगाए गए हैं।
बाबा बागेश्वर के आगमन से स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है और दूर-दूर से श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेने पहुंचे हैं।