
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार ।
लंबे मंथन के बाद आखिरकार बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो गया है। इस बार बीजेपी और जदयू को बराबर-बराबर 101-101 सीटें मिली हैं। इस समझौते की जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जदयू नेता संजय झा ने सोशल मीडिया पर साझा की।
सीट बंटवारे के अनुसार, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जबकि जीतन राम मांझी की हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को 6-6 सीटें मिली हैं।
इस बार जदयू को सबसे ज्यादा 14 सीटें छोड़नी पड़ी हैं, वहीं भाजपा की 9 और हम की 1 सीट कम हुई है। पिछले चुनाव के मुकाबले जदयू की 21 और भाजपा की 20 सीटें घटी हैं। इस बार जदयू ने यह अड़ियल रुख नहीं अपनाया कि जिन सीटों पर पहले हम लड़े थे, वे लोजपा के लिए नहीं छोड़ी जाएंगी।
जदयू नेता संजय झा ने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगियों ने आपसी सौहार्द्र में सीटों का बंटवारा पूरा किया है : JDU - 101, BJP - 101, LJP(R) - 29, RLM - 06, HAM - 06
उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट हैं और प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। “बिहार है तैयार, , फिर से एनडीए सरकार।”