
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
बिहार की राजनीति में 'दामाद आयोग' की चर्चा तेज, तेजस्वी ने साधा NDA पर निशाना, मांझी ने किया पलटवार
बिहार में इन दिनों 'दामाद आयोग' और 'जमाई आयोग' को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा, "जब प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर आएंगे, तो क्या वे तीनों दामादों का माला पहनाकर मंच पर स्वागत करेंगे? क्या पीएम मोदी संतोष मांझी के जीजा, अशोक चौधरी के दामाद और चिराग पासवान के जीजाजी को सम्मानित करेंगे?" तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा, "NDA का असली मतलब है – नेशनल दामाद आयोग।"
तेजस्वी ने पहले भी जारी किया था AI वीडियो
तेजस्वी यादव ने पहले एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वीडियो के माध्यम से एनडीए सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट किया, "अगर आप किसी खास परिवार के जमाई नहीं हैं तो 'बिहार राज्य दामाद आयोग' में आवेदन नहीं कर सकते, क्योंकि इसके सारे अधिकार केवल चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित हैं। NDA यानी NATIONAL DAAMAD AAYOG में आपका स्वागत नहीं है।"
मांझी ने तेजस्वी पर किया तीखा हमला
तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा, "विपक्ष को निशाने पर लेने के लिए आपको हमारे मुसलमान भाई ही मिले? मुसलमान वोट देंगे, और सत्ता में लालू यादव का परिवार राज करेगा; मुसलमान वोट देंगे, तो नेता प्रतिपक्ष बनेंगे तेजस्वी यादव; वही मुसलमान राज्यसभा भेजेंगे मीसा भारती को; बहस करेंगे मुसलमान, और मंत्री बनेंगे तेज प्रताप।"
रोहिणी आचार्य पर भी मांझी का निशाना
मांझी यहीं नहीं रुके, उन्होंने लालू यादव की सिंगापुर निवासी बेटी रोहिणी आचार्य पर भी हमला बोला। उन्होंने लिखा, "मुसलमान विदेश से आएंगे और वोट डालेंगे, सिंगापुर से आकर चुनाव लड़ेंगी रोहिणी, मुसलमान रैली में जुटेंगे, और राबड़ी देवी विधान परिषद की नेता बनेंगी। तेजस्वी जी, आखिर कब तक आप और आपका परिवार मुसलमान भाइयों को केवल अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता रहेगा? अब मुसलमान और दलित आपकी बिछाई दरी नहीं संभालेंगे। अब वे बदला लेंगे और बदलाव लाएंगे। आपका घमंड टूटेगा।"