लोकल डेस्क, एन के सिंह।
पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और पेशागत मर्यादा को सर्वोपरि रखने का सुझाव दिया।
रक्सौल/बीरगंज: नेपाल के बीरगंज में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। रविवार को होटल क्लासिक बैंक्वेट में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान 'हिंदू पत्रकार संघ नेपाल' की औपचारिक घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में नेपाल और सीमावर्ती क्षेत्र के दिग्गज पत्रकारों और समाजसेवियों ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि का संबोधन: "पत्रकारिता समाज का दर्पण"
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नेपाल पत्रकार महासंघ के केंद्रीय सचिव अशोक तिवारी ने संगठन की घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है। उन्होंने नए संगठन को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि यह संघ सत्य, निष्पक्षता और जिम्मेदार पत्रकारिता के मानकों को और मजबूती देगा। उन्होंने पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और पेशागत मर्यादा को सर्वोपरि रखने का सुझाव दिया।
नई कार्यसमिति का हुआ चयन
घोषणा कार्यक्रम के दौरान संघ की नई कार्यसमिति के नामों का भी ऐलान किया गया, अध्यक्ष: राजन रौनियार
उपाध्यक्ष: विनोद पटेल
महिला उपाध्यक्ष: विमला गुप्ता सचिव: राजकुमार सर्राफ कोषाध्यक्ष: आनंद पटेल इसके अलावा अभिलाष गुप्ता, अर्जुन चौधरी, अनिल ओझा, संतोष कुशवाहा, संजय कुशवाहा, रवि वर्णवाल, राकेश साह, राजु बैठा, रश्मि राजभंडारी, अजय चौरसिया और त्रिलोकी पटेल को सदस्य के रूप में चयनित किया गया है।
संगठन का संकल्प: "हिंदू पत्रकार संघ नेपाल सामाजिक सद्भाव, सांस्कृतिक पहचान और राष्ट्रीय हित से जुड़े विषयों पर सशक्त लेखन के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।"
दिग्गजों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिपेन्द्र चौहान, श्याम बंजारा, अजय साह, ओम प्रकाश खनाल, विजय चौहान, एस.के. चौरसिया, आरोहण साह, रितेश झा, अशोक श्रीवास्तव, अजित भुजेल और श्रीराम रायमाझी जैसे अनुभवी पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
साथ ही रक्सौल के समाजसेवी एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष बिमल सर्राफ और बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माधव राजपाल ने भी संगठन को अपनी शुभकामनाएं दीं।
निष्कर्ष: कार्यक्रम के अंत में सभी ने आशा व्यक्त की कि यह नया संगठन न केवल पत्रकारों के हितों की रक्षा करेगा, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा।







