
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
बिहार के बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (GMCH) से शव के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो सामने आया है। इसमें दो लोग एक बुज़ुर्ग का शव सीढ़ियों से घसीटकर ले जाते दिख रहे हैं। शव पर कपड़े नहीं हैं और आसपास मौजूद लोग भी उन्हें रोकते नजर नहीं आते। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 65 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी कैलाश प्रसाद के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह शुक्रवार से लापता थे। 11 अगस्त को पुलिस ने उनका शव एक गड्ढे से बरामद किया, जो पूरी तरह सड़ चुका था और जिसकी तुरंत पहचान संभव नहीं थी। बाद में अस्पताल में उनके बेटे ने पहचान की।
रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टमॉर्टम विभाग पहली मंजिल पर है, लेकिन शव को ऊपर ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं था। इस कारण दो लोग शव को पैरों से पकड़कर सीढ़ियों से घसीटते हुए मॉर्चरी तक ले गए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग अस्पताल कर्मचारी थे या नहीं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि फॉरेंसिक विभाग के अध्यक्ष से पूछताछ में पता चला कि कर्मियों के पहुंचने से पहले ही शव वहां रख दिया गया था। शव लाने वालों की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई होगी।