
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
बॉयफ्रेंड के लिए पति की हत्या: पहले अधमरा किया, फिर स्कॉर्पियो से कुचल डाला, पत्नी गिरफ्तार
औरंगाबाद (बिहार): प्रेमी के लिए पति की बेरहमी से हत्या कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 21 जून को राजमिस्त्री बिक्कु कुमार (32) का शव सड़क किनारे झिकटिया गांव के पास मिला था। बॉडी पर गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल मिला, जिसकी कॉल डिटेल्स खंगालने पर चौंकाने वाला सच सामने आया।
मामले में मृतक की पत्नी पूजा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। SDPO कुमार ऋषि राज ने बताया,
“आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने जुर्म कबूल कर लिया है। प्रेमी कमलेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”
पूजा ने कबूल किया है कि उसने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी।
मृतक की मां सविता देवी ने बताया:
“20 जून को पूजा ने पहली बार बेटे के साथ बाजार जाने की जिद की। अगले दिन बीमारी का बहाना बनाकर इलाज के लिए गयाजी लेकर गई थी। वहां से देर रात अकेले लौटी। शक होने पर मैंने बेटे के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मौसी के घर बहन को लाने गया है। उसने सारा प्लान अपने आशिक के साथ मिलकर पहले ही सेट कर लिया था।”
सविता देवी ने आगे बताया कि;
“कमलेश अक्सर पूजा से मिलने घर आता था। विरोध करने पर रिवॉल्वर से जान मारने की धमकी देता था। बच्चों को कमरे में बंद कर दोनों एक कमरे में रहते थे।”
घटना वाले दिन पूजा ने धोखे से पति बिक्कु को साथ चलने को राज़ी किया। रास्ते में फोन कर प्रेमी कमलेश को बुलाया।
“गाड़ी में बैठने के बाद बिक्कु को शक हुआ। पूछने पर पूजा झगड़ा करने लगी। गुस्से में कमलेश ने उसकी पिटाई कर दी। अधमरा होने पर झिकटिया गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया और स्कॉर्पियो से कुचल कर फरार हो गया।” – सविता देवी
मृतक के बेटे सौरभ कुमार ने कहा;
“मम्मी-पापा इलाज कराने गए थे। शाम में मम्मी अकेले लौटी और कहा कि पापा मौसी के घर चले गए हैं। बाद में पता चला कि पापा की मौत हो गई। मम्मी बोलती थी कि पापा मारते हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। उसने पापा को मार डाला।”
परिवार वालों के अनुसार पूजा और कमलेश का अफेयर चार साल से चल रहा था। बिक्कु जब चार साल पहले एक मकान निर्माण के काम से गया था, वहीं पहली बार पूजा और कमलेश की नज़दीकी शुरू हुई थी।
मृतक के चाचा वीरेंद्र यादव ने कहा;
“पूजा चार बच्चों की मां है। फिर भी कमलेश यादव से अफेयर था। कई बार समझाया, लेकिन उसने बात नहीं मानी। पहले कभी साथ नहीं जाती थी। प्लानिंग के तहत उसे ले गई थी। कानून ऐसी सजा दे कि कोई दोबारा ऐसा काम न करे।”