
लोकल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को नदी और तालाब में चार बच्चों के डूबने की घटना से हड़कंप मच गया। दो बच्चियों के शव मिल चुके हैं, जबकि दो लड़कों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के बीच हत्या की आशंका भी गहराने लगी है।
सोमवार को भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जब चार बच्चे नदी और तालाब में डूब गए। दो बच्चियों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि दो लड़कों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की साइकिल और कपड़े नदी किनारे मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक शैलेन्द्र को जानकारी दी गई, जिन्होंने तुरंत प्रशासन को सक्रिय किया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने खोज अभियान शुरू किया। रिपोर्ट के अनुसार, नदी में लोपामनपुर तक तलाशी ली गई लेकिन दो लड़कों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
इधर, नदी किनारे जुटी भीड़ में चर्चा है कि बच्चों की हत्या कर उन्हें नदी में डुबोने की साजिश हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि वह स्थान स्नान के लिए प्रचलित नहीं है और बच्चे वहां क्यों गए, यह समझ से परे है। कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर बच्चों को स्नान ही कराना होता तो उन्हें पास के नन्हकार गंगाघाट ले जाया जाता।
परिजनों ने रविवार को ही बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भवानीपुर थाना में दर्ज कराई थी। लेकिन घटना की परिस्थिति को देखकर यह मामला संदेहास्पद बन गया है। अब यह जांच का विषय है कि यह हादसा था या साजिश। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।