
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बैठक की सहमति का स्वागत किया है और कहा है कि वह यूक्रेन में शांति प्रयासों में सहयोग के लिए तैयार है।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में कहा, “भारत अमेरिका और रूस के बीच 15 अगस्त को अलास्का में प्रस्तावित बैठक का स्वागत करता है।” मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक में यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने और शांति स्थापित करने की संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कई अवसरों पर कह चुके हैं कि “यह युद्ध का युग नहीं है।”
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत इन प्रयासों का समर्थन करता है और आवश्यक सहयोग देने को तत्पर है। इससे पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर घोषणा की थी कि वह पुतिन से 15 अगस्त 2025 को अलास्का में मुलाकात करेंगे।