
रिपोर्ट: श्रेयांश पराशर
मुजफ्फरपुर में देर रात घर में घुसे एक अज्ञात युवक की ग्रामीणों ने की बेरहमी से पिटाई, पुलिस जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। युवक रात को एक घर में घुसा था, जहां लोगों ने शोर मचाया और पकड़कर उसकी पिटाई की। बाद में शव को प्लास्टिक में लपेटकर नहर में फेंक दिया गया।
घटना रविवार रात की है जब पकड़ी पकोही वार्ड-13 स्थित एक घर में युवक चारदीवारी फांदकर घुसा। आवाज सुनकर घरवाले जागे और युवक को आंगन में देख चिल्लाने लगे। “चोर-चोर” की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और युवक को घेर लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने कुछ नहीं बताया, जिससे भीड़ और उग्र हो गई। उसे बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने दावा किया कि भागते समय युवक नहर में गिरा और सिर पत्थर से टकराने से उसकी जान गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, उसकी उम्र लगभग 35 साल है। शव को प्लास्टिक में लपेटकर नहर में फेंका गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान में लगी है।