
स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
राजद से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुद को अपने पिता लालू प्रसाद यादव का उत्तराधिकारी बताया है। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें दूसरा लालू यादव मानती है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में वह पूरी भूमिका निभाएंगे।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सियासी बयान देकर चर्चा बटोरी है। एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा, "मेरी बोली, अंदाज और आवाज़ ऐसी है कि लोग मुझे दूसरा लालू यादव कहते हैं। मैं ज़मीन से जुड़ा आदमी हूं और जनता के मुद्दे उठाता हूं, इसलिए कई लोगों को यह खटकता है।"
तेज प्रताप ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए और वह इस अभियान में पूरी तरह उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, "तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें, हमारा पूरा सपोर्ट उनके साथ है। लेकिन किंगमेकर हम ही रहेंगे।"
राजद से निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कई ऐसे लोग हैं जिनसे नुकसान हो सकता है, लेकिन निशाना सिर्फ उन्हें बनाया गया। उन्होंने किसी भी परिवार सदस्य पर आरोप नहीं लगाया बल्कि कहा कि परिवार में सब ठीक है और रिश्तों को बिगाड़ने की कोई मंशा नहीं है।
तेज प्रताप ने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से उनकी वीडियो कॉल पर बात हुई है। उन्होंने कहा कि राजनीति में अपने लोगों की मदद जरूरी होती है। साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वर्तमान हालात थोड़े उलझे हैं, लेकिन तेजस्वी अपना काम कर रहे हैं और परिवार में कोई बड़ी खटास नहीं है।