
अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा
मोतिहारी: पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ। कार्रवाई के दौरान टीम ने 4.074 किलोग्राम अफीम, ₹55,000 नकद और चार मोबाइल फोन बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान निम्न रूप से हुई है:
-
नरेश साह (बांका, बिहार) — पूर्व में मध्य प्रदेश में NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
-
शंभू गुप्ता — राज्य के बाहर मारपीट के तीन मामलों में संलिप्त रहा है।
-
सोमपाल कुमार (उत्तर प्रदेश) — अंतर्राज्यीय नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है।
STF और मोतिहारी पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई कोटवा थाना क्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोटवा थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
छापेमारी में सदर-02 के जितेश पांडेय, कोटवा थानाध्यक्ष पु०नि० राजरूप राय, सशस्त्र बल, और STF टीम प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस सफलता को जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।