
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित पुलिस ने की कार्रवाई, गिरफ्तार अपराधियों से ₹35,000 नकद, देशी कट्टा, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद।
पूर्वी चंपारण: मोतिहारी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, 1 जुलाई 2025 को पीपराकोठी थाना क्षेत्र के खैरी जमुनिया बलही देवी के पास हुए सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार पर हुए जानलेवा हमले और 5 लाख रुपये तथा एक लैपटॉप की लूट के गंभीर मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है।
पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिनसे लूटी गई नकदी का एक हिस्सा, एक देशी कट्टा और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
यह घटना 01 जुलाई, 2025 को हुई थी, जब दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने अचानक सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार पर हमला कर दिया था। अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था और उनसे बड़ी बेरहमी से 5 लाख रुपये और उनका लैपटॉप लूट लिया था। इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पीपरा थानाध्यक्ष द्वारा तुरंत मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान तेजी से शुरू कर दिया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान तकनीकों का प्रयोग करते हुए, घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। साथ ही, पुलिस ने अपनी गुप्त सूचना प्रणाली को भी सक्रिय किया, जिसके परिणामस्वरूप घटना में शामिल महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। अथक प्रयासों के बाद, पुलिस टीम ने घटना के महत्वपूर्ण लाइनर, मुनचुन कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता, और मुख्य अपराधी, दीपक कुमार, को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान दीपक कुमार (पिता- रघुनाथ राम, निवासी- चकनिया, थाना- पीपरा, जिला- पूर्वी चंपारण, मोतिहारी) और मुनचुन कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता (पिता- महेंद्र साह, निवासी- खैरी जमुनिया, थाना- पीपरा, जिला- पूर्वी चंपारण, मोतिहारी) के रूप में हुई है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, और लूटी गई कुल राशि में से 35,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस सफल अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया संतोष कुमार, पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, पु०अ०नि० बबन कुमार, पु०अ०नि० दिलीप कुमार सिंह और पु०अ०नि० सुधीर कुमार, परि०पु०अ०नि० अंबिका जयसवाल, पीपरा थाना, जिला आसूचना इकाई और पीपरा थाना का सशस्त्र बल शामिल थे।