
STF और पताही पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मोतिहारी: जिले की पताही पुलिस ने सोमवार को दो बड़ी कामयाबियों के साथ अपराध के खिलाफ अपनी सक्रियता का प्रदर्शन किया। एक तरफ 20 हजार रुपये के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी नीरज साह को STF के सहयोग से गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी ओर वर्षों से वांछित खूंखार नक्सली बब्लू राम उर्फ मिठु राम को एक विशेष अभियान के तहत पकड़ा गया।
मोस्ट वांटेड अपराधी नीरज साह मोतिहारी बाजार से गिरफ्तार
पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव निवासी नीरज साह, जो थाना कांड संख्या 70/24 का मुख्य आरोपी है, को पताही पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी बाजार क्षेत्र से धर दबोचा।
थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि नीरज साह पर लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था। पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान उसके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं मिली, लेकिन उसके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।
खूंखार नक्सली बब्लू राम उर्फ मिठु राम भी पुलिस के शिकंजे में
इसी दिन, एक अन्य बड़ी कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में टीम ने पताही थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में छापेमारी कर वांछित नक्सली बब्लू राम को गिरफ्तार किया।
बब्लू राम पर पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिलों में हत्या, रंगदारी, विस्फोट और नक्सली गतिविधियों से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह कई वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था और उसकी गिरफ्तारी को नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
इन दोनों महत्वपूर्ण अभियानों में पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक मोहिबुल्लाह अंसारी, पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार और STF के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों गिरफ्तारियों के बाद आने वाले दिनों में इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की भी पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है।
इन गिरफ्तारियों से एक बार फिर साफ हो गया है कि पूर्वी चंपारण पुलिस अपराध और नक्सलवाद के खिलाफ कठोर अभियान के तहत सतर्कता से काम कर रही है।