
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह ।
एसपी स्वर्ण प्रभात का 'जीरो टॉलरेंस' एक्शन, शराब माफियाओं के 'दफन राज' को खोद निकाला, जमीन के नीचे से निकली 10 लाख से अधिक की विदेशी शराब। 1100 लीटर शराब जब्त, 6 पर एफआईआर।
पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में शराब माफियाओं पर 'काल' बनकर टूटे पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस ने एक बार फिर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए सबसे बड़ी और हैरतअंगेज कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी की सख्ती और कार्रवाई का खौफ मोतीहारी के अपराधी और शराब माफियाओं में साफ दिख रहा है, जिसका ताजा और चौंकाने वाला उदाहरण मेहसी थाना क्षेत्र में देखने को मिला है।
जमीन में 'दफन राज' का पर्दाफाश, एसपी का स्पष्ट संदेश
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक का इरादा स्पष्ट और अटल है, "तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात"। पुलिस ने यह साबित कर दिया है, कि शराब कारोबारी अगर अपने काले कारोबार को जमीन के अंदर भी दफन करने की कोशिश करेंगे, तो पुलिस उस 'दफन राज' को भी खोदकर निकालेगी और उनके मंसूबों को मिट्टी में मिला देगी। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों और शराब कारोबारियों के लिए एक कड़ा सबक है।
गुप्त सूचना पर छापेमारी, 136 कार्टून विदेशी शराब बरामद
कार्रवाई की शुरुआत गुप्त सूचना के आधार पर हुई। एसपी के तत्काल निर्देश पर मेहसी थाना अंतर्गत कोठियाराम पंचायत के बिचली टोला में एक विशेष टीम द्वारा सघन छापेमारी की गई। पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि इलाके के शराब माफियाओं ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को बड़ी चतुराई से जमीन के नीचे गाड़ कर छिपा रखा है।
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और सूचना के बताए स्थान पर खुदाई शुरू की, तो वहां का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए। मिट्टी हटाए जाने के बाद, एक-एक करके शराब के कार्टून निकलने लगे। जमीन के नीचे से करीब 136 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 1100 लीटर है। बरामद शराब का बाजार मूल्य 10 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
6 कारोबारियों पर केस दर्ज, मुख्य आरोपी की पहचान हुई
इस बड़ी सफलता के बाद, एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई शराब माफियाओं के अवैध नेटवर्क के विरुद्ध एक सख्त संदेश है। उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस ने बरामद शराब को विधिवत जब्त कर लिया है और इस पूरे रैकेट के कारोबारियों की पहचान कर ली गई है।
इस मामले में, मुख्य रूप से अनुज कुमार, पिता गणेश कुशवाहा सहित कुल 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने दो टूक शब्दों में कहा कि शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और पुलिस अब फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है।