लोकल डेस्क, एन के सिंह।
एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पिपरा पुलिस ने भागलपुर में दी दबिश; लूटे गए ट्रक के साथ 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार।
पूर्वी चंपारण: अपराधियों के खिलाफ जारी विशेष अभियान में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। राजमार्गों पर ट्रक चालकों को नशीली चाय पिलाकर वाहन लूटने वाले एक खतरनाक अंतरजिला गिरोह को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने न केवल लूटा गया ट्रक बरामद किया, बल्कि गिरोह के 5 मुख्य गुर्गों को भी दबोच लिया है।
वारदात: चाय की चुस्की बनी बेहोशी का जाल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 5 दिसंबर 2025 को हुई। एन.एच. किनारे बखरी बाजार के पास पुलिस को एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। अस्पताल में इलाज के बाद जब चालक को होश आया, तो उसने जो बताया वह चौंकाने वाला था। कोडरमा (झारखंड) निवासी चालक ने बताया कि वह अपने ट्रक (JH-12P-2897) में कोयला लेकर आया था। कोटवा में माल उतारकर लौटते समय कुछ लोगों ने उसे चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोश होते ही उसका ट्रक लेकर चंपत हो गए।
एक्शन मोड में पुलिस: भागलपुर तक पीछा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी अनुसंधान और टावर लोकेशन की मदद से पुलिस की सुई भागलपुर की ओर घूमी। पु०अ०नि० सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भागलपुर में छापेमारी की और अपराधियों को घेर लिया।दबोचे गए गिरोह के 5 'खिलाड़ी'पुलिस ने भागलपुर से गिरोह के इन पांच सदस्यों को गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अभिषेक शर्मा (मुजायतपुर, भागलपुर)राजू कुमार शर्मा (मुजायतपुर, भागलपुर) मनोज शर्मा (ईशाकचक, भागलपुर)विनय शर्मा (गोराडीह, भागलपुर)
बबलू ताती (मुजायतपुर, भागलपुर) "यह गिरोह राजमार्गों पर सक्रिय था और चालकों को अपना शिकार बनाता था। इस कार्रवाई से ट्रक चोरी के एक बड़े सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया गया है। फिलहाल अपराधियों के पुराने इतिहास को खंगाला जा रहा है।" — स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, मोतीहारी







