Ad Image
पाकिस्तान: इमरान खान का भांजा गिरफ्तार, 2023 के दंगे मामले में आरोपित || नेपाल आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का सदस्य बना || बिहार: वोटर अधिकार रैली में बोले राहुल, भाजपा सत्ता का केंद्रीकरण चाहती है || आज भारत दोराहे पर, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा हो रहा: खरगे || नई अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है भारत: PM मोदी || गोपालगंज: दिल्ली में पूर्व सांसद काली पांडेय का निधन || पटना: नालंदा बॉर्डर के पास मिनी वैन और ट्रक की टक्कर - 8 की मौत, 4 घायल || कोलंबिया : दो बम हमलों में 18 की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल || PM नरेंद्र मोदी ने गयाजी में 13 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा की || वैशाली : हाजीपुर में AK 47 बरामदगी मामले में राजू राय के घर NIA का छापा

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

मोतिहारी पुलिस: अलीगढ़ से आ रही 10 लाख की विदेशी शराब जब्त

मोतिहारी, एन. के. सिंह |

शराब मंगाने वाले कारोबारी की कर ली गई है पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार कर रही छापेमारी। 

पूर्वी चंपारण: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध और शराब तस्करी विरोधी अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बिहार लाई जा रही 10 लाख से अधिक की विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। हालांकि, शराब तस्कर ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने 10 चक्का ट्रक को जब्त कर लिया है। शराब मंगाने वाले मुख्य धंधेबाज की पहचान हो गई है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

नेशनल हाईवे 27 पर पकड़ा गया शराब से भरा ट्रक

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप यूपी से बिहार लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर, नेशनल हाईवे 27 पर सेमभुआपुर बड़हरवाखुर्द गांव के समीप चंपारण मीट हाउस होटल के सामने पुलिस ने सघन घेराबंदी की। अलसुबह लगभग ₹10 लाख से अधिक मूल्य की विदेशी शराब से लदे एक दस चक्का ट्रक को पुलिस ने रोका। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक तुरंत गाड़ी से कूदकर घने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने जब जब्त ट्रक की बारीकी से तलाशी ली, तो उसके केबिन के अंदर से 93 कार्टन ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब बरामद हुई। इन कार्टनों में 180 एमएल की कुल 4464 बोतलें थीं, जिनकी कुल मात्रा 803 लीटर बताई जा रही है। यह खेप उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लाई जा रही थी और इसे बिहार में बड़े पैमाने पर वितरित किया जाना था, लेकिन मोतिहारी पुलिस की तत्परता और सटीक सूचना के आधार पर समय रहते इस बड़ी खेप को पकड़ लिया गया।

शराब मंगाने वाले कारोबारी की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जब्त ट्रक और शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस शराब कारोबार में शामिल मुख्य धंधेबाज की पहचान कर ली गई है और पुलिस की कई टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। अमित कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही सभी धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मीडिया से बात करते हुए पुष्टि की है कि शराब के खिलाफ मोतिहारी पुलिस द्वारा लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अलीगढ़ से विदेशी शराब की यह बड़ी खेप मंगाई जा रही थी और शराब मंगाने वाले मुख्य कारोबारी की पहचान कर ली गई है। पुलिस की टीमें अब उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।