मोतिहारी: ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ स्लोगन लिखवाने वाले यूट्यूबर को मिली जमानत, दो आरोपी अब भी फरार

लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र स्थित टिकुलिया गांव में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक स्लोगन लिखवाने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर मंदीप यादव को अदालत से जमानत मिल गई है। यह मामला क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास से जुड़ा हुआ है, जिसने स्थानीय लोगों में तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी।
पुलिस के अनुसार, टिकुलिया गांव में कुछ दिन पहले दीवारों पर भड़काऊ स्लोगन लिखवाए गए थे, जिनमें से एक था:
"ब्राह्मणों का पूजा-पाठ करना सख्त मना है, पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे।"
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया था।
जांच के दौरान यह सामने आया कि यूट्यूब पर प्रसिद्धि पाने की चाह में मंदीप यादव ने अपने दो सहयोगियों — संजीत कुमार (जो खुद को "पुजारी मीडिया" का पत्रकार बताता है) और मनीष कुमार — के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। इन लोगों ने गांव के कुछ युवकों को बहला-फुसलाकर दीवारों पर ये स्लोगन लिखवाए थे।
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदीप यादव को मोतिहारी कोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार किया गया था। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया, लेकिन अब कोर्ट ने उसे कुछ शर्तों के साथ जमानत पर रिहा कर दिया है।
हालांकि, आरोपी संजीत कुमार और मनीष कुमार अब भी फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है और लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रशासन ने साफ किया है कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश मानी जाएंगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
दीवारों से आपत्तिजनक स्लोगन हटा दिए गए हैं, और उनकी जगह अब "मेरा भारत महान" जैसे सकारात्मक संदेश लिखे गए हैं।