
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
मायके जा रही महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा; चालक फरार
मोतिहारी के ढाका बाजार में एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। महिला अपने मायके में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। घटना थाना के नजदीक हुई, जब ट्रक चालक वाहन को पीछे कर रहा था और इसी दौरान बाइक उसके पिछले पहिए की चपेट में आ गई।
बाइक से गिरने के बाद महिला का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत महिला की पहचान 50 वर्षीय शफीना खातून के रूप में हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर ढाका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को शांत किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ढाका थानाध्यक्ष राज रूप राय ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।