
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
मोतिहारी में पुजारी की निर्मम हत्या: जमीनी विवाद में गई जान, दो संदिग्ध हिरासत में पुलिस कर रही पूछताछ।
मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र में एनएच किनारे नया चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। लगभग 15 वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहे 60 वर्षीय पुजारी हरि गिरि की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात आपसी जमीनी विवाद का परिणाम बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मंदिर परिसर में मिला पुजारी का खून से लथपथ शव
आज सुबह जब ग्रामीण शिव मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पुजारी हरि गिरि का खून से लथपथ शव देखा। मंदिर परिसर में पसरी खामोशी और यह भयावह दृश्य देखकर वे सन्न रह गए। तत्काल इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को पुजारी का शव मंदिर परिसर में पड़ा मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी जितेश पांडेय और थाना प्रभारी (एसएचओ) सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को तत्काल हिरासत में ले लिया।
परिवार ने तीन लोगों को किया नामजद, दो संदिग्धों से पूछताछ जारी
मृतक पुजारी हरि गिरि के परिवार वालों ने इस मामले में कुल तीन लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने मामले में पुजारी हरि गिरि की हत्या के संदिग्ध आरोपियों, राहुल सिंह (पिता स्व. सुशील सिंह) और अनिल कुमार सिंह (पिता स्व. प्रसिद्ध नारायण सिंह), दोनों ग्राम बेदीबन, मधुबन वाही टोला, थाना पिपरा को पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, फिलहाल स्थिति सामान्य है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्या के पीछे के सभी तथ्यों का खुलासा होगा।
इस घटना ने एक बार फिर जमीनी विवादों के बढ़ते मामलों और उनके भयावह परिणामों को उजागर किया है। स्थानीय लोगों में इस निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।