
मोतीहारी में मिला 'गार्ड ऑफ ऑनर', बगही ग्राम में गर्मजोशी से हुआ स्वागत
रिपोर्ट: एन. के. सिंह
मोतीहारी, बिहार: बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान के सुगौली प्रखंड अंतर्गत बगही ग्राम के ऐतिहासिक दौरे ने पूरे जिले में उत्साह की लहर दौड़ा दी। बुधवार को उनके मोतीहारी आगमन पर पुलिस लाइन में गरिमामयी स्वागत किया गया, जहाँ उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया। इस विशेष अवसर पर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और भी बढ़ा दिया।
राज्यपाल का आगमन जिले में सुबह से ही चर्चा का विषय बना रहा। जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें ससम्मान अगवानी दी। इसके बाद पुलिस बल द्वारा दिए गए ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ में सजीव अनुशासन और सम्मान की झलक देखने को मिली। पुलिस बैंड की मधुर धुनें और परेड की सजगता ने माहौल को भावनात्मक बना दिया।
इसके पश्चात राज्यपाल बगही ग्राम के लिए रवाना हुए। इस दौरान मोतिहारी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। पूरे मार्ग पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे और हर स्थान पर पुलिस बल की तैनाती थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका।
बगही ग्राम पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने राज्यपाल का हर्षोल्लास से स्वागत किया। ग्रामीणों ने राज्यपाल को अपने बीच पाकर गर्व महसूस किया। राज्यपाल ने भी स्थानीय जनता से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।
यह दौरा केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जिले के लिए गौरव और उम्मीदों की एक नई शुरुआत थी। प्रशासन और पुलिस के समन्वय ने इस दौरे को सफल और प्रेरणादायक बना दिया।