Ad Image
PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार || बिहार: BSF की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते 3 पदक || PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति जॉन महामा ने किया सम्मानित || एक लाख करोड़ वाली आर डी आई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी || तेलंगाना : केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत और 20 से अधिक घायल

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

मोतिहारी : विदेशी शराब की भारी खेप जब्त, 2 गिरफ्तार

एन. के. सिंह, मोतिहारी |

शराब तस्करों पर गिरी गाज: विदेशी शराब की भारी खेप जब्त, दो गिरफ्तार

मोतिहारी शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी है। मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में एक छह चक्का कंटेनर से 4248.36 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने कंटेनर के चालक और सह-चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सुगौली थाना अंतर्गत छगराहों राजकीय मध्य विद्यालय के पास बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान की गई।

पुलिस ने एक संदिग्ध छह चक्का कंटेनर (रजि. नं. UP-93CT8416) को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंटेनर के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान नवदीप जाट (रोहतक, हरियाणा) और सुमित (भिवानी, हरियाणा) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह शराब भटिंडा (पंजाब) से लेकर हाजीपुर (वैशाली) ले जा रहे थे। पुलिस ने बरामद शराब और कंटेनर को जब्त कर लिया है। इस मामले में सुगौली थाना में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में 

बरामदगी : इंपीरियल ब्लू (विदेशी शराब): 250 कार्टून (2225.16 लीटर) मैकडॉवेल (विदेशी शराब): 228 कार्टून (2023.20 लीटर)छह चक्का कंटेनर: 01 (रजि. नं. UP-93CT8416)
मोबाइल: 02 फास्टैग: 02 के साथ नवदीप जाट: पुत्र अनुप सिंह, निवासी मैनीचंद्रपाल, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा। सुमित: पुत्र पवन कुमार, निवासी विद्यानगर भिवानी, थाना भिवानी, जिला भिवानी, हरियाणा।
 

छापामारी सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर शिवम धाकड़ के नेतृत्व में की गई। टीम में पु०नि० अमित कुमार सिंह (थानाध्यक्ष, सुगौली), पु०अ०नि० अभिनव राज (अपर थानाध्यक्ष), पु०अ०नि० अनुराग राज, पु०अ०नि० नवीन कुमार, स०अ०नि० जय प्रकाश कुमार सिंह, सिपाही रामदुलार सिंह और चौकीदार मो० समीर आलम, रंजीत कुमार, लालबाबू पासवान, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार यादव, इंदल राय, श्याम कुमार साह शामिल थे।