Ad Image
11 जुलाई को राहुल गांधी का उड़ीसा दौरा, भुवनेश्वर में करेंगे रैली || जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज || ब्राजील पहुंचे PM मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा || लगातार 13 वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू यादव || दरभंगा : ताजिया जुलूस में करेंट लगने से 24 झुलसे, एक की मौत || मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत || रूस खुद पर लगाये गए पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम : ट्रंप || मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं, बिलावल भुट्टो का दावा || PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

मोतिहारी: सप्त क्रांति एक्सप्रेस से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, तस्कर गिरफ्तार

लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |

मोतिहारी के सुगौली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी ने शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सप्त क्रांति एक्सप्रेस (12558) से सफर कर रहे एक युवक के पास से विदेशी शराब की 127 बोतलें बरामद की गईं। पकड़े गए युवक की उम्र 20 वर्ष है, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, जांच में सामने आया महंगे ब्रांड का स्टॉक

जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सप्त क्रांति एक्सप्रेस से शराब की तस्करी की जा रही है। इसी के आधार पर प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पूर्वी छोर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, जिसके पास दो ट्रॉली बैग, दो पीठ पर लादने वाले बैग और दो हाथ में लिए बैग थे। तलाशी के दौरान इन बैगों से कुल 127 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इनमें ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टैग, सिग्नेचर, रेड लेबल, जेक्शन और वोडका जैसे ब्रांड शामिल हैं। सभी बोतलें 750 मिलीलीटर की हैं।

गिरफ्तार युवक ने कबूला गुनाह;
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान रितिक कुमार (20 वर्ष), पिता अरविंद सिंह, निवासी कोहियां गांव, थाना केसरिया (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए ले जा रहा था।

मामला दर्ज, आगे की जांच जारी;
जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेल थाना कांड संख्या 13/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके विरुद्ध बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि रेलवे मार्ग से हो रही अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि जब्त शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां भेजा जाना था।