
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
14 साल पुराने सलीम हत्याकांड में मोतीहारी पुलिस को बड़ी सफलता, शिवहर जिला परिषद के चेयरमैन विजय कुमार सिंह गिरफ्तार.... शूटर के बयान से खुलासा, सलीम के पूर्व पार्टनर और विजय सिंह ने हत्या की साजिश रची थी, 10 अभियुक्तों में से 4 पर पहले ही हो चुकी चार्जशीट बाकी की तलाश जारी।
पूर्वी चंपारण: जिले की ढाका पुलिस ने 14 साल पुराने और बेहद चर्चित सलीम हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस हत्याकांड में नामजद शिवहर के जिला परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने शिवहर से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी शिवहर जिला परिषद कार्यालय से की गई, जहाँ वे वर्तमान में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि वर्षों से लंबित इस मामले में अब न्याय की उम्मीद जगी है।
क्या है मामला?
यह मामला 2011 का है। ढाका थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक पर मछली कारोबारी मो. सलीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। सलीम की हत्या के बाद ढाका थाने में कांड संख्या 208/11 के तहत धारा 302/120(b)/34 IPC और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इस हत्याकांड में पुलिस ने शुरुआत में ही एक शूटर अमित कुमार उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया था। अमित की गिरफ्तारी शिवहर थाने में दर्ज एक अन्य मामले (कांड संख्या 97/10) के तहत हुई थी। पुलिस पूछताछ में अमित ने सलीम हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया।
साजिश का पर्दाफाश
अमित कुमार उर्फ कन्हैया के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार, सलीम के दो पूर्व बिजनेस पार्टनर, जहूर और नसीर, ने मिलकर विजय कुमार सिंह से संपर्क किया था। इन तीनों ने मिलकर विजय सिंह के घर पर सलीम की हत्या की साजिश रची। इस काम के लिए विजय सिंह ने 3 लाख 50 हजार रुपये लिए थे।
अमित के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों के नामों का भी खुलासा किया, जिनमें रवि उर्फ रवि रौशन, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, और आशुतोष कुमार उर्फ भोली शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर मो. सलीम को गोली मारी थी।
पुलिस की लंबी कार्रवाई और गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड में कुल 10 अभियुक्त शामिल थे, जिनमें से 4 के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर की जा चुकी थी। विजय कुमार सिंह, जहांगीरपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या क्षेत्र संख्या 5, से 2021 में चुनाव जीता, जो उस समय जिला पार्षद थे और वर्तमान में शिवहर जिला परिषद के चेयरमैन हैं, लंबे समय से फरार चल रहे थे। ढाका डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट हासिल कर लिया था।
अंततः, ढाका पुलिस को विजय कुमार सिंह की सटीक लोकेशन मिली और उन्होंने शनिवार को शिवहर जिला परिषद कार्यालय से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की प्रक्रिया के दौरान विधिवत गिरफ्तारी मेमो भी तैयार किया गया।
इस मामले में पुलिस की तत्परता और लगातार जांच ने 14 साल बाद एक बड़े आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचाने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है।